प्रधानमंत्री मदुरै से दिल्ली हुए रवाना

मदुरै, 6 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने और यहां के लिए 8,300 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद हेलीकॉप्टर से मदुरै पहुंचे, जहां से वे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Also Read - सुरक्षा बलों ने पांच नक्सली बंकर ध्वस्त किए
श्रीलंका का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सैन्य हेलीकॉप्टर से रामेश्वरम पहुंचे थे। माेदी ने यहां रामेश्वरम-पंबन रेल लाइन पर बने नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया और रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्हाेंने रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित भी किया। इसके बाद मोदी उचिपुली क्षेत्र स्थित हेलीकॉप्टर बेस से एमआई हेलीकॉप्टर से मदुरै हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी मदुरै हवाई अड्डे से विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। प्रधानमंत्री मदुरै हवाई अड्डे पर 15 मिनट रुके। मदुरै हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी को विदाई देने के लिए राज्य सरकार की ओर से मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन के अलावा जिला कलेक्टर संगीता और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मदुरै हवाई अड्डे पर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV