पानीपत: समालखा से नई नवेली दुल्हन घर से गायब

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के समालखा कस्बे के एक गांव में एक नई-नवेली दुल्हन अपने ससुराल से लापता हो गई। घर में पूरे परिवार के बीच से ऐसे निकली कि किसी को भनक तक नहीं लगी। परिवार वालों द्वारा हर जगह तलाश करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर रविवार काे पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहित पुत्र सुरजा ने बताया कि वह समालखा के गांव भापरा का रहने वाला है। उसकी शादी 12 मार्च 2025 को हुई थी। 5 अप्रैल को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसकी 23 वर्षीय पत्नी पूनम बिना कुछ बताए घर से निकल गई। परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जब उन्होंने उसके घर पर पूछताछ की तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

इस बीच पति ने बताया कि शादी के बाद वह करीब एक हफ्ते तक मायके में ही रही थी। इस दौरान वह दिनभर उसे फोन करती रहती थी। उनके बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। लेकिन अचानक वह चली गई, जिसका कारण उसे पता नहीं चल पा रहा है।

हालांकि अब यह बात सामने आ रही है कि वह दिनभर किसी न किसी से फोन पर बात करती रहती थी। हाल ही में उसने नवरात्रि के दौरान व्रत रखा था। जिसके बाद उसने अलग कमरे में रहना और सभी से बात करना भी बंद कर दिया था। शनिवार को व्रत खोलने के तीन घंटे बाद वह घर से चली गई। थाना समालखा एसएचओ ने बताया कि मोहित की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है और पुलिस हर पहलु पर कम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story