भाजपा के स्थापना दिवस पर धूमल ने पार्टी का तिरंगा झंडा फहराया, कार्यकर्ताओं को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के स्थापना दिवस पर धूमल ने पार्टी का तिरंगा झंडा फहराया, कार्यकर्ताओं को दी बधाई


हमीरपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने आज अपने निवास स्थान समीरपुर में पार्टी का तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने देशभर के करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई दी।

प्रो. धूमल ने भाजपा के संघर्षपूर्ण इतिहास को याद करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी इसके पहले अध्यक्ष रहे। आज हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया।

उन्होंने आगे कहा, भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके करोड़ों निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जो देश के कोने-कोने में 24x7 पार्टी के मिशन 'सुशासन, सबका साथ-सबका विकास' को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। मैं उन सभी मेहनती साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके समर्पण से भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बन चुकी है।

प्रो. धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा, मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारत ने विकास की नई इबारत लिखी है और 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story

News Hub