एमजीसीयू के पूर्व छात्र रवि रंजन को अमेरिका में मिला डीन विशिष्ट सम्मान

पूर्वी चंपारण,06 अप्रैल (हि.स.)।महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के पूर्व छात्र रवि रंजन पांडेय को संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिष्ठित कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड में पूर्णतः वित्त-पोषित अनुसंधान उपाधि (पीएचडी) कार्यक्रम में प्रवेश मिला है।
उन्हें वहाँ के उच्च सम्माननीय डीन विशिष्ट सम्मान से भी सम्मानित किया गया है,जिसके के तहत उन्हे प्रति माह लगभग 3.3 लाख की शोधवृत्ति के साथ संपूर्ण शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान की गई है।रवि रंजन पाण्डेय ने वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की थी और तत्पश्चात् विश्वविद्यालय में डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एक शोध परियोजना से जुड़े रहे।
उन्होंने अब तक 10 से अधिक शोध लेखों का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पत्रिकाओं में किया है, जो उनकी अनुसंधान दक्षता एवं सतत श्रमशीलता को दर्शाता है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि रवि रंजन पाण्डेय की प्रतिभा, परिश्रम और विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं अनुसंधान परंपरा का परिचायक है।
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रेरणा, अवसर और मंच प्रदान करता है। रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रफीक़ उल इस्लाम ने कहा, कि रवि की सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने हमारे विभाग की पहचान राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की है। उनकी अनुशासित कार्यशैली और शोध के प्रति समर्पण अनुकरणीय है।विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर देवदत्त चतुर्वेदी ने कहा,रवि रंजन पाण्डेय की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता परक शिक्षा, अनुसंधान-संस्कृति तथा वैश्विक मंचों पर छात्रों की पहुंच को प्रमाणित करती है। विश्वविद्यालय की शोध संस्कृति अब वैश्विक परिप्रेक्ष्य में पहचान बना रही है।
अपनी इस सफलता पर रवि रंजन पाण्डेय ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के मेरे शिक्षकगण एवं विशेष रूप से मेरे मार्गदर्शक डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय के प्रोत्साहन व निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं थी। विश्वविद्यालय में प्राप्त शोध संस्कृति, संसाधन और मार्गदर्शन ने मुझे इस स्तर तक पहुंचाया। विश्वविद्यालय परिवार ने भी रवि रंजन पाण्डेय को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार