यमुनानगर: अब न कहीं विपक्ष, न कहीं विपक्ष के पास कोई मुद्दा: नायब सिंह सैनी

यमुनानगर, 6 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला कार्यक्रम में यमुनानगर पहुंचेंगे और विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने रविवार काे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यमुनानगर में रैली स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहें।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत विकसित, हरियाणा विकसित को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को जहां एक और हिसार में हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आ रहे है। वे यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला भी यहां पहुंचकर रखेंगे। उन्होंने कहा कि यहां की जनता में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भारी उत्साह है। आने वाली जनता को यहां पानी, टैंट, पार्किंग जैसी सभी व्यवस्था अच्छे ढंग से मिलें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तिहरे इंजन की सरकार तीन गुना गति से विकास कार्य कर रही है।
आज के समय में बिजली की बहुत ज्यादा मांग है और इसके लिए हम पहले से ही तैयार है। आने समय में बिजली से सम्बंधित उत्पादों की भी ज्यादा मांग होगी।
वहीं थर्मल पावर प्लांट से सटे गांव रतनपुर के लोगों के थर्मल प्लांट से उड़ने वाली राखी से हो रहे नुकसान के सवाल पर को उन्होंने कहा कि अब आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए इसके अधिक प्रभाव नहीं पडेगा। वहीं कांग्रेस के साल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी वें जीरो पर आउट हुए और हरियाणा में आउट हुए। अब न कहीं विपक्ष है और न कोई विपक्ष के पास कोई मुद्दा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग