निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में ढाई सौ लोगों ने कराई शारीरिक जांच

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 6 अप्रैल (हि.स.)। युवा भारत साधु समाज के सानिध्य में शरणम् मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक द्वारा रानीपुर मोड़ स्थित विवेक विहार कॉलोनी में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। हैल्थ कैंप का उद्घाटन मेयर किरण जैसल, डॉ. प्रत्यूष शरण सिंघल एवं युवा संतो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोगों एवं संतो द्वारा चिकित्सा शिविर में निःशुल्क जांच कराकर उपचार हेतु डॉक्टरों से परामर्श लिया गया। मेयर किरण जैसलमेर ने चिकित्सा शिविर में जांच कराने वाले सभी लोगों से नियमित रूप से योग करने और हरी सब्जियां एवं फलों का सेवन करने की अपील की।

युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज ने बताया कि वर्तमान की जीवन शैली में व्यक्ति व्यस्तता के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों से घिरता जा रहा है, जिस कारण वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर अपने शरीर को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है, साथ ही आर्थिक रूप से भी कमजोर हो रहा है। हम सभी को समय-समय पर अपने शरीर की निःशुल्क जांच ऐसे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से कराते रहना चाहिए। ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी बीमारी की चपेट में कोई व्यक्ति ना आ सके और समय रहते बीमारी का इलाज कर लिया जाए। डॉ. प्रत्यूष शरण सिंघल ने बताया कि गलत खानपान, समय से ना सोना और नशे आदि की लत के कारण आज व्यक्ति गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। जिस कारण व्यक्ति को पेट से संबंधित ही अनेकों बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है। चिकित्सा शिविर के माध्यम से मरीजों को उनके बेहतर खान-पान आंतों एवं पेट से संबंधित बीमारी एवं लिवर को फिट रखने जैसे परामर्श दिए गए हैं। ताकि वह अपने दैनिक जीवन में सुचारू रूप से कार्य कर सके और एक बेहतर लाइफ स्टाइल का आनंद प्राप्त कर सके।

युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि हम सभी को अपने खान-पान में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां और फलों का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रकृति से मिलने वाली सात्विक ऊर्जा हमारे शरीर को बलवान बनाती है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को सुबह-सुबह समय निकालकर योग अवश्य करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर चुस्त और फुर्तीला रहे। इस दौरान महंत सुतिक्षण मुनि, महंत अनंतानंद, महंत श्रवण मुनि, महंत बिहारी शरण, महंत आनंद स्वामी, महंत ज्योतिर्मयानंद, महंत अनंतानंद, महंत सूरज दास, महंत रामेंद्र बिहारी दास, महंत गुरमीत सिंह, महंत अंकित शरण, महंत ऋषभ वशिष्ठ सहित कई संत और आम लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub