सोनीपत विधायक ने सर्वजातीय सामुहिक विवाह में नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद

सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत में राम नवमी के पावन अवसर पर विधायक निखिल मदान ने
रविवार काे शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं। विभिन्न शोभायात्राओं व धार्मिक आयोजनों में हिस्सा
लिया। वसुंधरा गार्डन में सर्वजातीय कन्या विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को
आशीर्वाद दिया।
रविवार को विधायक ने श्री राम मंदिर अग्रवाल सेवा समिति, गुड़
मंडी, श्री रघुबीर हनुमंत सेना, मॉडल टाउन द्वारा निकाली गई शोभायात्राओं में शामिल
हुए। यह यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर गुड़ मंडी, काठ मंडी, मिशन रोड, रोहतक
रोड होते हुए वापस धर्मशाला पर समाप्त हुई। इसके अलावा, उन्होंने जीवन विहार मुरथल
रोड, जीवन नगर, रेलवे रोड और बस स्टैंड के पास भंडारों में भी शिरकत की।
निखिल मदान ने कहा कि भगवान राम का जीवन समाज के लिए आदर्श
है और हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने
अयोध्या में 500 वर्षों बाद भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने को सौभाग्य का क्षण
बताया। इस मौके पर सेवा समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पहले, विधायक ने चार मरला हनुमान मंदिर में शोभायात्रा
में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। शनिवार रात मिशन चौक पर मां भवानी
मित्र मंडल के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति प्रज्ज्वलित की और नवरात्रि
की बधाई दी। इसी दिन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर उन्होंने जिला कार्यालय
सेक्टर-8 और बहालगढ़ रोड स्थित निवास पर ध्वजारोहण किया। जिला कार्यालय पर विधायिका
कृष्णा गहलावत, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर व कार्यकर्ता
मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घरों व प्रतिष्ठानों पर भाजपा का झंडा लगाने का
आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना