सोनीपत के राठधना में नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत के राठधना में नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग


सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत नगर निगम के महापौर राजीव जैन ने सोनीपत महानगर विकास

प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार (शहरी विकास) दीपेंद्र सिंह ढेसी के साथ राई विश्राम गृह

में रविवार काे एक अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने का

आग्रह किया।

रविवार को रजैन ने गांव राठधना में 30 एमएलडी क्षमता के नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की, ताकि सोनीपत की बिगड़ती सीवरेज समस्या का समाधान

हो सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण यह कार्य अत्यंत जरूरी है और जुलाई

2024 में पास हुए प्रस्तावों को शीघ्र लागू किया जाए।

महापौर ने सोनीपत और कुंडली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को

प्राथमिकता बताते हुए कहा कि गंदे पानी की निकासी अब गंभीर समस्या बन चुकी है। बैठक

में प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीना हुड्डा, नगर निगम आयुक्त हर्षित

कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जैन ने निगम क्षेत्र के लेज़र वैली पार्क और

देवीलाल पार्क के पुनर्निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने देवीलाल पार्क के एक हिस्से

को बड़े चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया।

उन्होंने प्राधिकरण से सीवरेज की मास्टर लाइन बिछाने और नई

कॉलोनियों में ब्रांच लाइन डालने की प्रक्रिया तेज करने को कहा। साथ ही, पीने के पानी

की बढ़ती मांग को देखते हुए जाजल रैनीवेल में चार अतिरिक्त कुओं का निर्माण करने की

मांग रखी। मुख्य सलाहकार ढेसी ने आश्वासन दिया कि प्राधिकरण का कार्य अब सुचारु रूप

से शुरू हो गया है और विकास कार्यों का खाका तैयार कर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। यह बैठक

शहर के विकास के लिए एक ठोस कदम साबित हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub