सोनीपत: श्री राम के गुणों को धारण करने से ही पूजा सार्थक होगी: मेयर राजीव जैन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: श्री राम के गुणों को धारण करने से ही पूजा सार्थक होगी: मेयर राजीव जैन


सोनीपत: श्री राम के गुणों को धारण करने से ही पूजा सार्थक होगी: मेयर राजीव जैन


सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन

एवं नगर निगम मेयर राजीव जैन ने राम नवमी के अवसर पर रविवार काे दो दर्जन से ज्यादा हवन यज्ञ,

भंडारे, शोभा यात्राओं एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत कर धर्म प्रेमियों को

संदेश में कहा कि भगवान श्री राम के आचरण एवं चरित्र की तुलना करके मानव का कल्याण

तथा प्रगति संभव है।

कुम्हार धर्मशाला, जटवाड़ा, सरकारी

स्कूल धानकान बस्ती, राम मंदिर जीवन नगर, शिव मंदिर तारा नगर, मॉडल टाउन, मशद मोहल्ला,

हनुमान मंदिर कोर्ट रोड, गीतांजलि गार्डन, वसुंधरा गार्डन, राम शरणम, जीवन विहार, गुरूजी

धाम बहालगढ़ में आयोजित कार्यकर्मों में कविता जैन ने कहा कि सभी त्यौहार अधर्म पर धर्म

की विजय का संदेश देते हैं, इसलिए मनुष्य को मानव जीवन सार्थक करने के लिए हमेशा धर्म

के मार्ग पर चलना चाहिए।

राजीव जैन ने कहा कि केवल भगवान

श्री राम की पूजा से काम नहीं चलेगा बल्कि उनके गुणों को धारण करके जन-जन तक पंहुचायें।उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण

से साबित हो गया है कि राम सबके हैं और सब राम के है, इसी कारण सनातन धर्म की पताका

पूरे विश्व में लहरा रही है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें महर्षि बाल्मीकि को भी

याद करना चाहिए जिन्होंने रामायण की रचना करके सदियों बाद भीभगवान राम को आराध्य बना रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story