दो व्यक्ति चंद्रा नदी में गिरे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now
दो व्यक्ति चंद्रा नदी में गिरे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी


कुल्लू, 06 अप्रैल (हि.स.)। लाहौल स्पीति जिले के सिस्सू क्षेत्र में चंद्रा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। यह घटना रविवार को हुई जब पुलिस कंट्रोल रूम केलांग को सूचना मिली कि दो लोग नदी में बह गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। शुरुआत में किसी भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला लेकिन चश्मदीद गवाहों से जानकारी मिलने पर पता चला कि ये दोनों व्यक्ति मनाली में एक होटल में ठहरे हुए थे और बाद में सिस्सू के लिए यात्रा पर निकले थे।

गवाहों के अनुसार दोनों व्यक्ति सिस्सू में चंद्रा नदी के पास स्थित पुरानी और टूटी हुई लोहे की पुलिया पर चढ़े हुए थे। अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और दूसरा उसे बचाने के प्रयास में दोनों एक साथ नदी में गिर गए। एक व्यक्ति नदी में डूबकर गायब हो गया जबकि दूसरा बहता हुआ थोड़ी दूर तक गया।

पुलिस ने घटनास्थल से 100 मीटर दूर नदी में एक शव बरामद किया जिससे बाद में मृतक की पहचान अमर कुमार (19) पुत्र संजय साहू निवासी झारखंड के रूप में हुई। शव के पास एक एटीएम कार्ड भी मिला। दूसरे व्यक्ति की पहचान सामर्थ के रूप में हुई जो अमर कुमार का दोस्त था।

थाना प्रभारी ज्वाला सिंह ने बताया कि मृतक के शव को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है और रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

Share this story