बहादुरगढ़ की चार फुटवियर फैक्ट्रियों में आग, करोड़ों का नुकसान

फुटवियर फैक्ट्रियों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान
- एक फैक्ट्री में लगी आग चार फैक्ट्रियों के पांच भवनों तक जा पहुंची
- झज्जर और बहादुरगढ़ से भी बुलानी पड़ी दमकल गाड़ियां
झज्जर, 13 अप्रैल (हि.स.)। बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 स्थित फुटवियर फैक्ट्रियों में रविवार शाम आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। इस विकराल घटना में आग ने चार फैक्ट्रियों के पांच परिसरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए बहादुरगढ़ की 6 दमकल गाड़ियों के अलावा झज्जर और रोहतक से भी चार गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड बुलाई गई। अढ़ाई घंटे बाद बाद तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रविवार को फुटवियर पार्क बहादुरगढ़ की तकरीबन सभी फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य बंद था। कुछ फैक्ट्रियों के केवल ऑफिस खुले हुए थे। दोपहर बाद करीब पौने पांच बजे प्लॉट नंबर 158 स्थित फैक्ट्री जेडीए फुटवियर में आग लग गई।फैक्ट्री से निकलते धुंए पर चौकीदार की नजर पड़ी तो उसने तुरंत भाग कर ऑफिस स्टाफ को बताया और फायर ब्रिगेड को फोन कर आग बुझाने के लिए मदद मांगी। कुछ ही देर में दमकल केंद्र बहादुरगढ़ से दमकल गाड़ियां पहुंचनी शुरू हो गई और आग बुझाने की कोशिश है आरंभ की गई। आग की चपेट में आने से बचे हुए कच्चे और तैयार माल को बचाव कार्य में लगे लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लेकिन फैक्ट्री नंबर 158 और साथ लगती सभी फैक्ट्रियों में पीवीसी, रबर और विभिन्न प्रकार के अतिशीघ्र ज्वलनशील केमिकल मौजूद होने के कारण आग विकराल रूप लेती गई। आसपास की चार फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया।झज्जर और रोहतक से भी चार दमकल गाड़ियां बुलाई गई।
सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश और आसौदा थाना प्रभारी विनोद भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए और कानून व्यवस्था संभाल ली।फुटवियर पार्क संगठन और बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र छिकारा भी मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आई फैक्ट्री श्री बालाजी इंटरप्राइजेज के मालिक रॉबिन अग्रवाल, जेडीए फुटवियर के मालिक राहुल, निखिल इंडस्ट्रीज के मालिक रजत और लॉर्ड कृष्ण उद्योग के मालिक भी मौके पर मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज