गुरुग्राम: कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने के बहाने बुलाकर की मारपीट व लूट

-पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के बहाने बुलाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। मारपीट करके उससे लूटपाट भी की गई। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि सेक्टर-29 पुलिस थाना में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है कि कब से वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस चौकी चकरपुर थाना सेक्टर-29 में दिल्ली निवासी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई। जिसमें कहा गया कि 12 अप्रैल 2025 को उसने गुरुग्राम के चकरपुर में एक होटल में कमरा बुक किया था। रात को उसने ऑनलाइन नंबर ढूंढकर वाट्सऐप के माध्यम से एक नम्बर पर संपर्क किया। कुछ समय पश्चात होटल के नजदीक एक कार आई और वह उस कार में बैठ गया। कार में बैठते ही कार सवार लोगों ने उससे रुपए मांगे। जब उसने मना किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। कार में चार युवक व दो महिलाएं थीं। उन्होंने मारपीट करके उसका मोबाइल फोन लेकर पासवर्ड पूछा। फिर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिए तथा उसको छोडक़र भाग गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-29 गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने लूट की इस वारदात में आरोपियों को सेक्टर-39 गुरुग्राम से काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मुस्कान निवासी गांव बावडख़ेड़ा जिला जसपुर (उत्तराखंड), ललिता निवासी गांव नंगला माई जिला एटा (उत्तर-प्रदेश), सौरभ अरोड़ा निवासी गांव घाडसाजा जिला गंगानगर (राजस्थान), प्रदीप मीणा निवासी गांव ब्यौर जिला सीकर (राजस्थान), सोनू चौधरी निवासी गांव डाकपुरी जिला अलवर (राजस्थान) व जयप्रकाश शर्मा निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि इनमें से आरोपी प्रदीप के खिलाफ लूट की घटना में गुरुग्राम में केस दर्ज है। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई कार व एक चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों ने पीडि़त से 59500 रुपये ट्रांसफर करवाए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर