जींद : दो कारों के बीच हुई भिडंत में तीन दोस्तों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : दो कारों के बीच हुई भिडंत में तीन दोस्तों की मौत


जींद, 13 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को गांव दुर्जनपुर के निकट उचाना-उकलाना मार्ग पर स्विफ्ट कार और डिजायर कार के बीच जबरदस्त हुई भिडंत हो गई। जिसमें स्वीफ्ट कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उचाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

हादसे में स्विफ्ट कार सवार मृतकों की पहचान गांव घिमाना निवासी गोली (34), गांव बहबलपुर निवासी साहिल (32), गांव ईगराह निवासी विशाल (28) के रूप में हुई। जबकि घायलों में घिमाना का गोगी, बहबलपुर का मनोज और गांव पोंकरखेड़ी निवासी दीपक शामिल हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल उचाना में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार करीब 20 फुट की दूरी तक उछल कर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से लगभग पांच फीट ऊपर जाकर टकराई। बताया जाता है कि कार सवार घायल दीपक की बहन गांव काकडौद में विवाहित है और सभी उसके पास गए हुए थे। उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub