हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री का संदेश आकाशवाणी व दूरदर्शन से होगा प्रसारित

शिमला, 13 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेशवासियों के नाम विशेष संदेश देंगे। यह संदेश कल 14 अप्रैल को आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन शिमला से प्रसारित किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का संदेश दूरदर्शन शिमला केंद्र से सायं 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। वहीं आकाशवाणी शिमला सहित एफएम शिमला, एफएम हमीरपुर, एफएम धर्मशाला और आकाशवाणी के सभी रिले केंद्रों से यह सायं 8 बजे एक साथ सुना जा सकेगा।
मुख्यमंत्री इस संदेश के माध्यम से हिमाचल दिवस की बधाई देने के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा