घर में घुसे किंग कोबरा को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now
घर में घुसे किंग कोबरा को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू


हरिद्वार, 13 अप्रैल (हि.स.)।बिल्वकेश्वर कालोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा के घर मे रविवार की सुबह किंग कोबरा निकल आया। कुलभूषण शर्मा ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के सदस्य सनतन सिंह व जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। सनतन सिंह व जितेंद्र सिंह ने काफी देर तक प्रयास कर कोबरा को रेस्क्यू किया।

सनतन सिंह व जितेंद्र सिंह ने बताया कि दस फीट से अधिक लंबा यह बहुत जहरीला दुर्लभ किंग कोबरा है। परिजनो व आस पास के निवासियों ने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया। रेस्क्यू किये गये कोबरा को सूदूर जंगल मे छोड़ा जायेगा। कुलभूषण शर्मा ने बताया कि सवेरे नौ बजे के लगभग उनके छोटे भाई की पत्नि को आंगन में खड़े स्कूटर के पास सांप नजर आने पर उन्होंने शोर मचाया। इसी बीच सांप पास ही अंडरग्राउंड नाली में घुस गया।

उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर आयी वन विभाग की टीम के सदस्यों ने काफी मशक्कत करने के बाद सांप को नाली से बाहर निकाला और रेस्क्यू किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub