डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण करते हुए उनके नैतिक मूल्यों को आत्मसात करें : डीएम



जौनपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस को 14 से 28 अप्रैल तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के अंतर्गत उत्सव के रूप में मनाया जाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाए जाने के शासन के निर्देश के क्रम में एक दिन पूर्व रविवार को जनपद में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों के प्रतिमा एवं पार्कों के साफ-सफाई हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के मार्गदर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दरना, भागमलपुर, मोहम्मदपुर भटपुरा सहित समस्त ग्राम पंचायत में तथा अधिशासी अधिकारियों द्वारा गौराबादशाहपुर, खेतासराय, शाहगंज सहित समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका, समस्त विकास खण्डों में अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई। अंबेडकर जयंती पर सभी निकायों विकास खण्डों में कार्यक्रम स्थलों, पार्कों, स्मारकों, आदि पर साफ सफाई, स्वच्छता, सजावट, प्रकाश आदि की व्यवस्था की गई। यह स्वच्छता अभियान बाबा साहेब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा भी स्वयं अधिकारियों के साथ अंबेडकर तिराहे पर स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई तथा स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा गया कि सभी लोग स्वच्छता हेतु श्रमदान करते हुए डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाए तथा उनके आदर्शों तथा उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए उनके नैतिक मूल्यों को आत्मसात करें। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव