छिन्दवाड़ाः कलेक्टर ने अमरवाड़ा में हो रही ब्लू बेरी फसल का किया अवलोकन

WhatsApp Channel Join Now
छिन्दवाड़ाः कलेक्टर ने अमरवाड़ा में हो रही ब्लू बेरी फसल का किया अवलोकन


- चौरई के ग्राम देवरी में बन रहे ब्लू बेरी के दूसरे प्लांट का भी किया अवलोकन

छिन्दवाडा, 13 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा रविवार को जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में हो रही ब्लू बेरी की फसल का अवलोकन किया गया। साथ ही अमरवाडा ब्लॉक में डी.जे. एग्रोविजन प्राइवेट लिमिटेड के चिमऊआ फार्म का भ्रमण भी किया गया। जिले के अमरवाडा ब्लॉक में लगभग 135 एकड़ में ब्लू बेरी की सफल खेती की जा रही है। जिले में रकबा बढ़ने की और भी उम्मीद है। इसके बाद उन्होंने चौरई के ग्राम देवरी में बन रहे ब्लू बेरी के दूसरे प्लांट का भी अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीएम प्रभात मिश्रा, उप संचालक उद्यान एम.एल. उइके, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सुबोध ठाकरे एवं डी.जे. एग्रोविजन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जीतेन्द्र लोहानी व कंसलटेंट मर्चेंलो व श्री टीकाराम चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story