बलरामपुर जिले में डॉ. आम्बेडकर जयंती सप्ताह मनाएगा संघ

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर जिले में डॉ. आम्बेडकर जयंती सप्ताह मनाएगा संघ


बलरामपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 14 अप्रैल से डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती सप्ताह मनाएगा। इस अवसर पर जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उनमें गोष्ठियां, संभाषण और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जयंती सप्ताह के अंतर्गत न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर डॉ. आम्बेडकर के जीवन और विचारों पर आधारित गोष्ठियों और संभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, विद्या भारती के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का भी व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की एक प्रमुख कड़ी 18 अप्रैल को आयोजित होने वाला पथ संचलन है, जो जनपद मुख्यालय स्थित केशव उद्यान (रमन पार्क) से प्रारंभ होगा। इस संचलन में लगभग 1000 स्वयंसेवकों के भाग लेने की संभावना है। डॉ. आम्बेडकर जयंती को समर्पित यह साप्ताहिक कार्यक्रम 20 अप्रैल तक चलेगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

Share this story

News Hub