धारः मूंज सागर घाट पर स्वच्छता का संकल्प, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सफाई

धार, 13 अप्रैल (हि.स.)। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत धार नगर के ऐतिहासिक मूंज सागर घाट पर रविवार को एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल घाट की स्वच्छता सुनिश्चित करना था, बल्कि जनमानस को जल स्रोतों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी था। अभियान में स्थानीय आजाद युवा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पहल करते हुए नगर पालिका अमले व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से घाट की सफाई की जिम्मेदारी उठाई।
कार्यक्रम की अगुवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोशनी पाटीदार ने की, जबकि डीएसपी आनंद तिवारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर की सक्रिय सहभागिता भी देखने को मिली। घाट परिसर में प्लास्टिक, कचरा, और अन्य अपशिष्टों को हटाकर साफ-सफाई की गई। श्रमदान कर रहे युवा संगठन के सदस्य, नगर परिषद कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर घाट को स्वच्छ व सुंदर स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने जनसमुदाय को जल संरक्षण का महत्व समझाते हुए कहा कि जल केवल संसाधन नहीं, जीवन का आधार है। मूंज सागर जैसे पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण हमारा सामूहिक दायित्व है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और जल स्रोतों की स्वच्छता हेतु निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया। इस अभियान ने नगर में स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश प्रेषित किया। प्रशासन द्वारा यह भी संकेत दिया गया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे प्राकृतिक जल स्त्रोतों की दशा और दिशा में स्थायी सुधार हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर