डॉ. आंबेडकर की जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. आंबेडकर की जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं


देहरादून, 13 अप्रैल (हि. स.)। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने डॉ. आंबेडकर को सामाजिक न्याय, समता और मानवाधिकारों का प्रतीक बताया।

राज्यपाल ने अपने जारी संदेश में कहा कि डॉ.आंबेडकर के विचार और उनका जीवन-दर्शन आज भी हमें एक समरस, समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती’ की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि सामाजिक न्याय के लिये डॉ. अम्बेडकर का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समभाव को मजबूत बनाने वाला संविधान दिया।

उन्हाेंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने दलित एवं वंचित वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ उन्हें समाज में बराबरी का हक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा साहब ने संविधान की संरचना में उल्लेखनीय योगदान देते हुए दलितों व कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने में प्रभावी पहल की है।

----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story