हिसार : भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद शाखा का हुआ दायित्व चयन कार्यक्रम

हिसार, 25 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद शाखा का मंगलवार काे दायित्व चयन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में रक्तदान के प्रांतीय संयोजक राकेश शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे तथा शाखा की वरिष्ठ सदस्य डॉ. सत्यपाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शाखा सचिव बंता सिंह ने एवं महिला संयोजिका रितु ने गत वर्ष के कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। विक्रम संवत 2082 के लिए अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं महिला प्रमुख के नाम शाखा के सदस्यों ने प्रस्तावित किए तथा अनुमोदन कर सर्वसम्मति से चुनाव कार्य संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष रोहताश, सचिव बंता सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश शास्त्री तथा महिला प्रमुख रितु जोपिन को चयनित किया गया। इस अवसर पर मास्टर हवा सिंह, हरिकिशन शर्मा, विजय शर्मा, आचार्य पवन वत्स, सुनील दत्त, नरेश शर्मा, आशा शर्मा, धीरज शर्मा, ललित अरोड़ा, रामफल वशिष्ठ, प्रेम शर्मा, शैलेंद्र सिंह, अभिषेक, कलावती, ललित आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर