बेकाबू रोडवेज बस ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो कांस्टेबल सहित तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
बेकाबू रोडवेज बस ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो कांस्टेबल सहित तीन घायल


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। मोतीडूंगरी थाना इलाके में ओवर स्पीड रोडवेज बस ने शुक्रवार तड़के पुलिस जीप को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस जीप सवार दो कांस्टेबल सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने 5 किलाेमीटर पीछा कर रोडवेज बस को रोककर ड्राइवर को पकड़ा। पुलिस जीप के घायल ड्राइवर का एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायल दोनों कॉन्स्टेबल को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

थानाधिकारी अजय कांत रतूड़ी ने बताया कि एक्सीडेंट सुबह करीब 4:30 बजे राजापार्क स्थित गोविंद मार्ग पर हुआ। पुलिस जीप में ड्राइवर प्रकाश के साथ कांस्टेबल राकेश और विष्णु गश्त कर रहे थे। गोविन्द मार्ग पर बिग बॉस के सामने वाली गली से पुलिस जीप निकल रही थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ आ रहे ओवर स्पीड उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने पुलिस जीप को ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जीप में सवार ड्राइवर व दोनों कांस्टेबल घायल हो गए। हादसे के बाद सवारियों से भरी रोडवेज बस को ड्राइवर लेकर भाग निकला। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने सूचना पर तुरंत तीनों घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। घायल दोनों कॉन्स्टेबल राकेश व विष्णु को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। घायल ड्राइवर प्रकाश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने करीब 5 किलाेमीटर पीछा कर चौमूं हाउस पर रोडवेज बस को रोक ड्राइवर टीकम सिंह को पकड़ लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub