BHU में दूसरे सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश की तैयारी, जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया, इन्हें मिलेगा मौका

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में दूसरे सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। इस बार जून 2024 के बाद नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की है कि जो सीटें वर्तमान सत्र में खाली रह गई हैं, उन्हें आगामी पीएचडी बुलेटिन में जोड़ा जाएगा।

बीएचयू ने अब तक 16 संकायों के 140 मुख्य विषयों में से करीब 130 विषयों के पीएचडी प्रवेश परिणाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि, लगभग नौ विभागों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है। इनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, लिंग्विस्टिक, प्राचीन इतिहास, प्रसूति तंत्र, रचना शरीर और मनोचिकित्सा विभाग शामिल हैं। दो विभागों में डेटा संबंधी गड़बड़ी के कारण देरी हो रही है, जबकि पत्रकारिता विभाग में विभागाध्यक्ष और प्रभारी की अनुपस्थिति के चलते रिजल्ट अटका हुआ है।

बीएचयू में कुल 140 से अधिक विषयों में 1612 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, जिनमें से अब तक 1500 से अधिक सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। परीक्षा नियंता कार्यालय ने सभी विभागों को 31 मार्च तक रिजल्ट जारी करने की डेडलाइन दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि तक परिणाम जारी करना अनिवार्य होगा, ताकि नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।

Share this story

News Hub