राजस्थानी पोशाक पहनकर विद्यालय आएंगे शिक्षक-विद्यार्थी, नमस्ते-गुड मॉर्निंग के जगह बोलेंगे खम्माघणी

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थानी पोशाक पहनकर विद्यालय आएंगे शिक्षक-विद्यार्थी, नमस्ते-गुड मॉर्निंग के जगह बोलेंगे खम्माघणी


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। राजस्थान दिवस के मौके पर राजकीय विद्यालयों में 29 मार्च को नो बैग डे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

इसके तहत राजस्थान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी साफा, धोती-कुर्ता, कुर्ता- पायजामा, राजपूती पोशाक जैसी पारंपरिक पोशाक पहनकर आएंगे। इससे विद्यार्थियों को राज्य की लोक परंपराओं से जुड़ने एवं सांस्कृतिक विविधता को करीब से समझने एवं आत्मसात करने का अवसर मिलेगा। वहीं, राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी अभिवादन में गुड मॉर्निंग या नमस्ते के स्थान पर खम्मा घणी, राम-राम सा, पधारो सा बोलेंगे। राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा, राजस्थानी शब्दों, मुहावरों और लोकोक्तियों से परिचय करवाया जाएगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story

News Hub