पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए आउटरीच कार्यक्रम होंगे आयोजित

WhatsApp Channel Join Now


धर्मशाला, 28 मार्च (हि.स.)।

पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाने तथा उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा अप्रैल माह में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड सेवानिवृत्त कर्नल जी.एस. गुलेरिया ने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए बोर्ड द्वारा कल्याण आयोजकों द्वारा ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह देहरा, 5 अप्रैल को रक्कड़, 10 अप्रैल को इंदौरा, 11 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह नूरपुर, 17 अप्रैल को जयसिंहपुर, 19 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह पालमपुर, 26 अप्रैल को नगरोटा सूरियां तथा 28 अप्रैल को फतेहपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारीयों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं व आश्रितों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में कल्याण आयोजक संबंधित वर्गों की समस्याओं को सुनेंगे तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके आश्रित, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की विधवाएं सभी दस्तावेजों सहित भाग ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub