राणा सांगा पर गलत बयानी का विरोध जारी, नाथद्वारा थाने में दी शिकायत

उदयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। मेवाड़ के गौरव महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। उदयपुर में बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टेट पर प्रदर्शन किया और दिल्ली गेट चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाई। बार एसोसिएशन ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को बर्खास्त करने की मांग की।
वहीं, राजसमंद जिले के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाने में दिनेश माली नाम के व्यक्त ने शिकायत दी। माली ने शिकायत में कहा कि उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे मेवाड़वासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। प्रार्थी ने सांसद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की और कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ करने और मेवाड़ की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए सांसद को दण्डित किया जाना चाहिए। श्रीनाथजी पुलिस थाना के वृत्त निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है, जिसे उच्चाधिकारियों को ध्यान में दे दिया गया है।
इसी तरह, नाथद्वारा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी इस मामले में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने इसे इतिहास का अपमान बताते हुए सांसद को पद से हटाने और कानूनी कार्यवाही की मांग की। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप सिंह राव ने कहा कि इस बयान से पूरे मेवाड़ में आक्रोश है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता