नारायण सिंह सर्किल बस स्टेंड शिफ्टिंग का रोडवेज फैडरेशन ने किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
नारायण सिंह सर्किल बस स्टेंड शिफ्टिंग का रोडवेज फैडरेशन ने किया विरोध


नारायण सिंह सर्किल बस स्टेंड शिफ्टिंग का रोडवेज फैडरेशन ने किया विरोध


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। राजस्थान रोडवेज फैडरेशन ने नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड से बसों के संचालन को ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट करने की योजना का विरोध किया है। फैडरेशन ने सरकार से मांग की है कि 2018 के फैसले के अनुसार स्मृति वन की भूमि रोडवेज को दी जाए, ताकि वहां नया बस स्टैंड बनाया जा सके और रोडवेज बसों का संचालन बिना किसी परेशानी के जारी रह सके।

फैडरेशन के महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इससे रोडवेज की आय पर असर पड़ेगा और यात्रियों को भी दिक्कत होगी। उन्होंने मांग की है कि ट्रांसपोर्ट नगर की बजाय स्मृति वन की भूमि पर नया बस स्टैंड बनाया जाए। इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है और 2018 में लिए गए फैसले को लागू करने की अपील की है। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2018 में रोडवेज की जमीन पर अंबेडकर भवन बनाने के बदले स्मृति वन में 6,372 वर्ग मीटर भूमि देने की घोषणा की थी। 23 अगस्त 2018 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी यह तय हुआ था, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह मामला अटका रह गया।

फैडरेशन ने बताया कि इस समय दिल्ली और आगरा रूट की बसें नारायण सिंह सर्किल से चलती हैं, लेकिन अवैध निजी वाहनों की भीड़ से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार रोडवेज बसों को ट्रांसपोर्ट नगर से चलाने की योजना बना रही है, लेकिन इससे रोडवेज के राजस्व पर असर पड़ेगा और यात्रियों को भी परेशानी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story

×
क्रेग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, शाई होप बने टी20 कप्तान
News Hub