यमुनानगर: जिला प्रशासन ने 745 अवैध खनन वाहनों पर लगाया ढाई करोड़ जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

यमुनानगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। अवैध खनन करने वालों पर जिला प्रशासन लगातार सख्त नकेल कसने का प्रयास कर रहा है और अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त कर भारी जुर्माना भी लगा रहा है। इसी कड़ी में लगभग तीन सप्ताह के दौरान अवैध खनन एवं परिवहन पर 2.43 करोड़ रूपये का जुर्माना किया गया। जिसमें 55,320 वाहनों की चैकिंग के दौरान 30 वाहन सीज किया गया और 745 वाहनों का चालान किया गया।

बुधवार को जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि मार्च माह में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के जिला प्रशासन के प्रयास जारी हैं और जिले में विभिन्न नाकों पर तैनात टीमों ने 6 मार्च से 31 मार्च तक 55,320 वाहनों की चैकिंग की, नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर 30 वाहनों को सीज किया गया और 745 वाहनों का चालान कर कुल 2 करोड़ 43 लाख 12 हजार 600 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है। ओवरलोड और बिना ई-रवाना बिल वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाना और प्राकृतिक संसाधनों के बेहताशा दोहन को रोकना है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और समुचित प्रयास निरंतर जारी हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी उप मंडल अधिकारी, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story

News Hub