यात्रियों को कर रहीं थी अश्लील इशारे, दो महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार, 6 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार में रेलवे गेट और बस अड्डे के आसपास कुछ महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर देह व्यापार को बढ़ावा देने की सूचनाओं पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
एसएसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे गेट नंबर 5 के पास से दो महिलाओं को अश्लील इशारे करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ महिलाएं इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और यात्रियों को निशाना बनाकर अश्लील इशारे करती हैं।
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान भीमगौड़ा गौसाई गली, खड़खड़ी, हरिद्वार और बस अड्डे के पीछे, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (वर्तमान पता रोडवेज बस अड्डा, कोतवाली नगर, हरिद्वार) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला