सोनीपत:युवती को ब्लैकमेल कर भगा ले गया युवक, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:युवती को ब्लैकमेल कर भगा ले गया युवक, केस दर्ज


सोनीपत, 25 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना क्षेत्र के गांव काहनी में मंगलवार काे एक युवती को कथित रूप से ब्लैकमेल कर भगा ले जाने

का मामला सामने आया है। आरोपी युवक लगातार युवती के परिवार पर शादी के लिए दबाव बना

रहा है और धमकी दे रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत

के अनुसार, 18 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ गांव रिंडाना में बुआ के घर गई थी। इस

दौरान रोहतक सिविल अस्पताल में कार्यरत एक महिला का बेटा राहुल, जो युवती को पहले से

ब्लैकमेल कर रहा था, उसे धमका रहा था कि अगर उसने शादी से इनकार किया तो उसके परिवार

की जिंदगी बर्बाद कर देगा। युवती

के पिता ने बताया कि डर और दबाव में उनकी बेटी आरोपी से बात करने लगी। 24 मार्च को

राहुल अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ कार में आया और युवती को जबरन भगा ले गया। घटना

का सीसीटीवी फुटेज भी परिवार के पास मौजूद है।

परिजनों

का कहना है कि आरोपी लगातार फोन कर शादी के लिए दबाव बना रहा है। युवती के पिता ने

पुलिस से बेटी को जल्द घर लाने की अपील की है।

थाना

बरोदा के एएसआई दलबीर के अनुसार, आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub