सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर लोहाघाट में बहुउद्देशीय शिविर


चंपावत, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोहाघाट रामलीला मैदान में बुधवार को जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ सुरेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है और सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
शिविर में 15 से अधिक विभागों ने स्टाॅलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। पात्र लाभार्थियों को इनका लाभ प्रदान किया गया। समान नागरिक संहिता स्टाॅल के माध्यम से विवाह पंजीकरण भी किए गए। चिकित्सा विभाग ने मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाओं का वितरण किया, वहीं समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, कान की मशीनें, व्हीलचेयर एवं छड़ियां वितरित कीं। खंड विकास विभाग ने अटल आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 60-60 हजार रुपये के चेक प्रदान किए, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग ने अनुसूचित जाति की कन्याओं के विवाह हेतु 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए। पशुपालन विभाग ने 63,000 रुपये के चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए, वहीं कृषि विभाग ने किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी