स्टॉक मार्केट में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

WhatsApp Channel Join Now
स्टॉक मार्केट में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी


नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में पिछले 7 कारोबारी दिन से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट का शिकार हो गए। अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी को लेकर लगातार बढ़ती अनिश्चितता के कारण आज बाजार में नकारात्मक माहौल बना रहा, जिसकी वजह से निवेशकों ने लगातार बिकवाली करके दबाव की स्थिति बना दी। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत और निफ्टी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी, फार्मास्यूटिकल और एनर्जी सेक्टर में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, ऑटोमोबाइल और कैपिटल गुड्स सेक्टर के कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 411.43 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलयानी वार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 414.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.51 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,143 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 922 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,114 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 107 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,619 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 485 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,134 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 4.26 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 78,021.45 अंक के स्तर पर खुला। पहले 10 मिनट के कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक 150.68 अंक उछल कर 78,167.87 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव की वजह से शाम 3 के करीब यह सूचकांक ऊपरी स्तर से 970 अंक से ज्यादा टूट कर 822.97 अंक की कमजोरी के साथ 77,194.22 अंक तक गिर गया। कारोबार के आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 100 अंक की रिकवरी करके 728.69 अंक की गिरावट के साथ 77,288.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 32.30 अंक उछल कर 23,700.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक पहले 10 मिनट में ही 67.85 अंक की तेजी के साथ 23,736.50 अंक तक पहुंच गया। इस तेजी के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से यह सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के आधे घंटे पहले यह सूचकांक ऊपरी स्तर से 280 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 216.95 अंक की गिरावट के साथ 23,451.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी दौर में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने निचले स्तर से करीब 35 अंक की रिकवरी करके 181.80 अंक की कमजोरी के साथ 23,486.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 2.86 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 2.64 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.52 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.50 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एनटीपीसी 3.35 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.69 प्रतिशत, सिप्ला 2.32 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.22 प्रतिशत और बीपीसीएल 2.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story

News Hub