गैंगस्टर व मारपीट में फरार चल रहे चार वारंटी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गैंगस्टर व मारपीट में फरार चल रहे चार वारंटी गिरफ्तार


कोटद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर,चेक बांउस व मारपीट के मामले में फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार में पुलिस ने गैंगस्टर में फरार आरोपी रोहित चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी किशनपुर आमला, जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया है। जबकि चेक बाउंस में प्रवेश पत्नी दि​ग्विजय सिंह व सचिन भाटिया पुत्र व किशनलाल दोनों निवासी कोटद्वार को पकड़ा है। आरोपी अमित पुत्र खुशीराम निवासी कोटद्वार के मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। जिसे न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपिताें को कोर्ट पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में एसआई राजविक्रम सिंह, एसआई प्रमोद कुमार,मुख्य आरक्षी करण यादव, होमगार्ड सुरेश कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story

News Hub