फरीदाबाद : शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बुधवार काे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपी पहले ही किए जा चुके है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-89, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसे 7 मार्च 2024 को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा गया, जिसमें स्टॉक मार्केटिंग की बाते चलती थी, जिसके वह महीने भर देखता रहा। जिसके कुछ समय बाद उसके पास ग्रुप के एक मेम्बर का मैसेज आया और उससे बातचीत होने लगी। जिसके बाद उसने उसे बातों में उलझा कर एक एप पर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और कहा पैसे एप पर दिए गए खाता में डाले जिनको ठगों द्वारा एप में डालने की बात कही गई। शिकायतकर्ता ठगों के कहे अनुसार पैसे ठगों के खाता में डलवाता रहा और कुल 47 लाख 87 हजार 150 रूपये ठगों के खाता में डलवा दिए।
जब शिकातयकर्ता ने पैसे निकालने के लिए ठगों के वित्तिय विभाग में बात की तो उनके द्वारा बतलाया गया कि मूल धन के अलावा लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का लाभ हुआ है। अगर वह पैसे निकालना चाहता है तो इसका 30 प्रतिशत 31 लाख 37 हजार 968 रूपये पहले जमा करवाने पडेंगे। अगर वह पैसे जमा नहीं करवाता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जएगा। शिकायतकर्ता ने ठगों को पैसे देने से मना कर दिया और शिकायत साइबर थाना सेंट्रल में दी। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामला में कार्रवाई करते हुए आरोपी गौतम कंसल वासी लुधियाना पजांब को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मामला में गिरफ्तार आरोपियों से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी मां के साथ दुध की डेयरी पर बैठता है। मामले में अभी तक एक लाख 90 हजार रूपए बरामद किए जा चुके है। आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर