मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अयोध्या मण्डल में 1,74,992 बेटियों को मिला लाभ

-योगी सरकार बेटियों के लिए मिशन शक्ति, सुरक्षा से लेकर कई लाभकारी योजनाएं चला रही है
-इससे बेटियों के सपने साकार होंगे और समाज को नई दिशा मिलेगी
-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अयोध्या मण्डल में सर्वाधिक सुल्तानपुर को मिला लाभ
अयोध्या, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें से एक प्रमुख योजना है, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना। जिसके तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना ने अयोध्या मंडल में अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। जहां 1,74,992 बेटियों को इसका लाभ मिला है।
अयोध्या मंडल के पांच जनपदों अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में इस योजना का व्यापक असर देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार, सुल्तानपुर जिला इस मंडल में सबसे आगे रहा। जहां 48,664 बेटियों को योजना का लाभ मिला। स्पष्ट है कि योगी सरकार की यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने में कारगर साबित हो रही है। यह योजना न केवल बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ को भी कम करती है।
योगी सरकार ने बेटियों के सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति जैसे अभियानों को भी जोर-शोर से लागू किया है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा, बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इन प्रयासों से न सिर्फ बेटियों के सपने साकार हो रहे हैं, बल्कि समाज में लैंगिक समानता की नींव भी मजबूत हो रही है।
Also Read - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जनपद का नाम व संख्या अयोध्या-29905,
अमेठी-31478, बाराबंकी-34261, सुल्तानपुर - 48664, अंबेडकरनगर-30684।
छह चरणों में दी जाती है आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को छह चरणों में आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें जन्म के समय 2,000 रुपये, टीकाकरण के बाद 1,000 रुपये, पहली कक्षा में प्रवेश पर 2,000 रुपये, छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर क्रमशः 2,000 और 2,000 रुपये, और फिर स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर 5,000 रुपये की राशि शामिल है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता क्या है
लाभार्थी उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो और उसके पास प्रमाण पत्र हो,योजना के लिए आवेदन करते वक्त परिवार की आय 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो,एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा,अगर एक परिवार में दो से ज्यादा बच्चे हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा,अगर महिला को जुड़वा बेटियां होती हैं तो दोनों को योजना का फायदा मिलेगा,अगर पहले से एक बेटी है और फिर जुड़वा बेटियां होती हैं तो तीनों को फायदा मिलेगा। बच्ची को गोद लिया है तो भी परिवार में उसे मिलाकर दो बेटियों को ही फायदा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय