काशी विद्यापीठ  में दर्शन शास्त्र में पीएचडी प्रवेश के लिए इस तिथि तक आवेदन, संलग्न करने होंगे दस्तावेज 

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में पीएचडी प्रवेश 2023-24 के लिए द्वितीय चरण के आवेदन पत्र 2मई तक जमा किए जाने हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि वे अभ्यर्थी जिन्होंने शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है या नेट/जे.आर.एफ. के आधार पर परीक्षा से मुक्त हैं, वे अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र निर्धारित समय तक जमा करें।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।


•    हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां
•    आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
•    शोध प्रवेश परीक्षा परिणाम/नेट/जे.आर.एफ. प्रमाणपत्र की प्रति
•    शोध प्रस्ताव (दो प्रतियों में हस्ताक्षर सहित)
•    पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की प्रिंटेड प्रति (एक प्रति)
•    विश्वविद्यालय शुल्क काउंटर पर जमा फीस की रसीद (रु. 500/- सामान्य व ओबीसी, रु. 250/- एससी/एसटी/दिव्यांगजन)

प्रो. मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया कि पी-एच.डी. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी तीन वर्षों तक किसी भी सेवा या अध्ययन में संलग्न नहीं होंगे। इसके लिए आरडीसी के परिणाम के बाद शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। समय पर आवेदन जमा न करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Share this story

News Hub