वाराणसी विकास प्राधिकरण 4 पार्कों का कराएगा सुंदरीकरण, बढ़ेगी हरियाली

वाराणसी। कांशीराम आवास योजना के तहत विकास प्राधिकरण की ओर से चार पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। पार्कों में बाउंड्रीवाल, लाइटिंग, पौधारोपण समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। इससे शहर में हरियाली बढ़ेगी। वहीं आसपास रहने वालों को भी सहूलियत होगी।
योजना के तहत आंबेडकर पार्क को चयनित किया गया है। पार्क में बेंच, लाइटिंग आदि कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए विकास प्राधिकरण (वीडीए) उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया है। कांशीराम आवास योजना की ओर से सेंट्रल जेल रोड के पार्कों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। नए रूप में हरा-भरा वातावऱण मिलेगा।
जेल रोड के पीछे कोईलाहवा शिवपुर में आंबेडकर पार्क फेज वन, ग्रीन पार्क फेज वन, ब्लॉक के पास पार्क में बोरिंग, बाउंड्रीवाल, प्लास्टर, पाथवे, पेंटिंग और लाइटिंग का काम कराया जाएगा। बोरिंग का काम पहले ही हो चुका है। फुलवरिया फोरलेन से बाबतपुर जाने वालों के लिए बेहतर माहौल मिलेगा। वीडीएम उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि चारों पार्कों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए काम शुरू कराया गया है।