आईपीएल 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया


आईपीएल 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया


विशाखापट्टनम, 24 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि आखिरी बाजी दिल्ली के नाम रही और उसने एक विकेट से मैच अपने नाम किया। दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आशुतोष शर्मा ने शानदार 66 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने तेजी से रन तो बनाए लेकिन विकेट भी जल्द गंवाएं। एक समय 6.4 ओवर में 65 रन पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जैक फ्रेजर मैकगर्क 01 रन, फॉफ डुप्लेसिस 29 रन, अभिषेक पोरेल शून्य, समीर रिज्वी 04 रन और कप्तान अक्षर पटेल 22 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन) ने आशुतोष शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हुई ही थी कि स्टब्स को स्पिनर सिद्धार्थ ने बोल्ड कर दिया। एक बार फिर दिल्ली की पारी पटरी पर आते-आते डिरेल हो गई। इसके बाद विपराज निगम ने जोरदार हाथ दिखाते हुए हुए 15 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। जिससे दिल्ली एक बार फिर ड्राइविंग सीट पर आ गई। फिर आशुतोष ने कमान संभाली और तीन गेंद शेष रहते हुए टीम को जीत दिला दी। आशुतोष 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धरित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। लखनऊ के लिए मिशेल मार्श ने 72 रन, निकोलस पूरन ने 75 रन, एडन मार्करम ने 15 रन और डेविड मिलर ने 27 रन बनाए। इनके अलावा, कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल स्टार्क को सबसे ज्यादा तीन सफलता मिली। जबकि कुलदीप यादव दो और विपराज निगम व मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub