दीपक मिश्रा महामंत्री पद पर व कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। प्रेस क्लब चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार और कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। महामंत्री व सदस्य कार्यकारिणी पद से नाम वापस लेने से ऐसा संभव हो पाया।

गाैरतलब है कि प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव के लिए 29 मार्च को मतदान होना है। मतदान में हिस्सा लेने के लिए अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि महामंत्री पद पर गठबंधन प्रत्याशी दीपक मिश्रा व नवीन चौहान चुनाव मैदान में थे। नवीन चौहान द्वारा नाम वापस ले लिए जाने से दीपक मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

वहीं 20 सदस्सीय कार्यकारिणी के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में थे। तीन प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस ले लिए जाने के कारण पूरी कार्यकारिणी भी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। अब सीधा मुकाबला राजकुमार द्वारा नाम वापस ले लिए जाने पर अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र चौधरी और अश्वनी अरोड़ा के बीच है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub