ई-लाटरी के द्वितीय चरण में 505 आवेदन हुए प्राप्त, 39 दुकानें हुई आवंटित: जिलाधिकारी

कानपुर, 27 मार्च(हि. स.)। आबकारी नीति के तहत ई-लाटरी के द्वितीय चरण के लिए जनपद में कुल 51 दुकानों में से 39 दुकानों पर 505 आवेदन प्राप्त हुये। जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न कराया गया। यह जानकारी गुरूवार को नवीन सभागार, सरसैया घाट में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।
Also Read - बिहार फाउंड्री के चिमनी से धुआं निकलना हुआ बंद
जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के ई-लाटरी के लिए जनपद में कुल 51 दुकानों में से 39 दुकानों पर 505 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमे देसी शराब की 28 दुकानों पर कुल 443 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं कम्पोजिट दुकान के 3 दुकानों पर 46 आवेदन, मॉडल शॉप की 2 दुकानों पर 6 आवेदन तथा भांग की 6 दुकानों पर 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर और आईईटी लखनऊ के द्वारा डेवलप की गयी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जोकि प्राब्लिटी पर आधारित है, के द्वारा ई-लाटरी निर्धारित समय स्लॉट 10 बजे से 11:45 के मध्य सिमुलेशन तथा रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया है।
जिसमे देशी शराब की 28, कम्पोजिट शॉप की 3, मॉडल शॉप की 2 तथा भांग की 6 दुकानों को सफल आवेदकों को आवंटित किया गया। सफल आवंटियों को 03 कार्यदिवस में निर्धारित बेसिक लाइसेंस फीस / लाइसेंस फीस ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा करना है। अवशेष 12 दुकानों का व्यवस्थापन तृतीय चरण की ई-लाटरी के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद