अवैध कब्जा कर बनायी एक और मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now




हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुमन नगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने आज ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही से पहले जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही आज मजार पर बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम हरिद्वार जयवीर सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा। बताया कि संरचना का सरकारी भूमि पर निर्माण कराया गया था। यह कार्रवाई सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub