हजारीबाग में रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान पथराव, स्थिति संभालने के लिए पुलिस को चलानी पड़ी गोली


हजारीबाग, 26 मार्च (हि.स.)। झारखंड के हजारीबाग में देररात रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाले गए दूसरा मंगला जुलूस के दौरान हुए पथराव से काफी समय तक तनाव रहा। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अब हालात नियंत्रण में हैं।
Also Read - जनपद की 298 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित
प्रत्यक्षदर्शियों के दौरान, मंगला जुलूस के झंडा चौक पर जामा मस्जिद रोड के पास पहुंचते ही दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ है। इस घटना के शहर में आग की तरह फैलते ही हजारों लोग जामा मस्जिद रोड पर पहुंच गए।
हालात को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसका असर न होता देख पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। इस दौरान रामनवमी महा समिति के सदस्य, स्थानीय प्रशासन, समाज के प्रमुख लोग भीड़ को समझाने और स्थिति को नियंत्रण करने के प्रयास में जुटे रहे।
Also Read - सिरसा जिले के नौ गांव नशा मुक्त घोषित
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने आज सुबह बताया कि दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे