वोडाफोन के एग्जीक्यूटिव के खाते से निकाल लिए 41 हजार

WhatsApp Channel Join Now
वोडाफोन के एग्जीक्यूटिव के खाते से निकाल लिए 41 हजार


रामगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर में वोडाफोन आइडिया प्राइवेट लिमिटेड के टेरिटरी सेल्स एग्जीक्यूटिव के खाते से 41हजार रुपये की निकासी कर ली गई। इस मामले में मूल रूप से बिहार राज्य के नवादा जिला अंतर्गत भदोही गांव निवासी जफीर अब्बास ने रामगढ़ थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वे वर्तमान में जामा मस्जिद सौदागर मोहल्ला में रहते हैं। मार्च महीने में उनके अकाउंट से कई बार पैसे की निकासी कर ली गई। छह मार्च से लेकर 24 मार्च तक कुल 41 हजार रुपये की निकासी हुई है। उन्हें शक है की नईसराय बस्ती सोतिया निवासी अजहर इरफान ने यह निकासी की है। छह मार्च को 5000, सात से 13 मार्च तक 3000, 17 मार्च को 10000, 22 मार्च को 5000 और 24 मार्च को 3000 रूपये की निकासी की गई है।

जफीर अब्बास ने पुलिस को बताया कि वह हर महीने के अंत में अपना अकाउंट खंगालता है। जब उसने मार्च महीने के अंत में अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट को चेक किया तो भौंचक्का रह गया। उसे शक है कि उसके दोस्त ने ही उसके खाते से यह रकम निकाली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub