हाईकाेर्ट के न्यायाधीश से मिले संघ के अधिवक्ता, सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
हाईकाेर्ट के न्यायाधीश से मिले संघ के अधिवक्ता, सौंपा ज्ञापन


रामगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जोनल जज व्यवहार न्यायालय रामगढ़ दीपक रोशन शनिवार को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ पहुंचे। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। साथ ही संघ की ओर से मांगाें से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें संघ की ओर से न्यायाधीश से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए जी प्लस 4 भवन की मांग की गई। साथ ही न्यायाधीशों के रिक्त पद को अविलंब भरने, एनआई एक्ट के लंबित वादों के लिए स्पेशल कोर्ट खोलने, अधिवक्ताओं और मुवक्किलों को बैठने के लिए व्यवहार न्यायालय में पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसपर न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं का आश्वस्त किया कि जल्द ही जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभी उचित मांगों पर निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर न्यायाधीश और संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडे, मीना कुमारी, राजेंद्र महतो, द्वारिका महतो, टिकेंद्र महतो, महेंद्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub