अवैध कब्जे के विरोध में भाजपाइयों ने किया मिर्जामुराद थाने का घेराव, किया प्रदर्शन

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना परिसर में शनिवार की दोपहर पूर्व जिला मंत्री बच्चन राम बिन्द के मकान में अवैध कब्जा के विरोध में दर्जनों भाजपाइयों ने मिर्जामुराद थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। 

बताया गया कि थाना गेट के सामने बाज़ार में बच्चन राम बिन्द का पुस्तैनी मकान में चाय की दुकान है। उनका आरोप है कि एक दूसरे पक्ष के लोग दर्जनो की संख्या में पहुँच दुकान का सामान बाहर फेंक अपना कुर्सी मेज रख अवैध ढंग से कब्जा कर लिया।इसी बीच एक अधिवक्ता चेम्बर का बैनर भी लगा दिया गया। इधर भाजपा नेता द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई। 

इस मामले को लेकर शनिवार को कई जिला भाजपा व मण्डल पदाधिकारियों सहित दर्जनों भाजपाइयों ने मिर्जामुराद थाना पहुँच विरोध प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी के समझाने पर भाजपाइयों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि थाने के नाक के सामने अवैध कब्जा व उत्पात मचाया गया।कोई कार्रवाई क्यो नही की गई। घंटों थाना परिसर में लोग डट विरोध प्रदर्शन करते रहे। 

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस ने भाजपा नेता के चाय की दुकान में विपक्षी द्वारा जबरन रखे गए कुर्सी, मेज आदि सामान हटवा चाय की दुकान खुलवाया गया। मामला तब जाकर शांत हुआ। इधर दूसरे पक्ष के रमेश सेठ का कहना कि इसी परिवार के मृतक विश्वनाथ बिन्द से इस जमीन को रजिस्ट्री कराया गया है। जो न्यायालय में विचाराधीन बताया गया।

धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से भजपाजनों में जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, अश्विनी पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष डॉ. रमेश, रोहित दुबे, सुरेन्द्र बिंद, सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह, दीपू सिंह, जितेन्द्र राजभर, काशी राजभर आदि लोग रहे।
 

Share this story

News Hub