वाराणसी: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे नौ लाख रुपए, पीएनबी कैशियर समेत आठ पर केस दर्ज

fir
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने और मांगने पर धमकी देने के आरोप में पीएनबी बैंक के कैशियर समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर पीड़ित के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सबूतों के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवा (बाबतपुर) निवासी नितेश कुमार दूबे ने शिवपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), सिगरा शाखा में कार्यरत कैशियर मनोज कुमार पांडेय ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे नौ लाख रुपये लिए थे। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकी दी गई और मारपीट की गई।

पीड़ित ने बताया कि आठ फरवरी की दोपहर लगभग 12 बजे मनोज कुमार पांडेय और नीरज मिश्रा ने उन्हें वीडीए कॉलोनी, चांदमारी (शिवपुर) में पैसे लौटाने के बहाने बुलाया। जब नितेश अपनी पत्नी रंजना और साले दीपक पांडेय के साथ वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और उन्हें धमकाने लगे।

नितेश के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि अब वह अपने रुपये भूल जाएं। जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगने की गुहार लगाई, तो मनोज पांडेय, नीरज मिश्रा और उनके साथ आए सात-आठ अज्ञात लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनका मोबाइल, घड़ी और चश्मा भी तोड़ दिया गया। मारपीट में उन्हें अंदरूनी चोटें आईं और सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। उनकी पत्नी और साले ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।

थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि कैशियर मनोज कुमार पांडेय, नीरज मिश्रा और अज्ञात आठ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पुष्टि की जा सके।

Share this story

News Hub