हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर काशी में निकली भव्य शोभायात्रा, किया शक्ति प्रदर्शन, झांकियां देख भाव-विभोर हुए लोग

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन और हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में आयोजित इस शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, शंकर-पार्वती समेत कई आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनके दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

vns

शनिवार शाम को निकली इस शोभायात्रा की खास प्रस्तुति चलती गाड़ी पर दिखाई गई, जिसमें छत्रपति शंभाजी और औरंगजेब के युद्ध का चित्रण किया गया। इसे देखकर श्रद्धालुओं और शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। शोभायात्रा की शुरुआत से पहले भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने ध्वज पूजन किया और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा को रवाना किया।

vns

भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान

इस अवसर पर महेश चंद्र श्रीवास्तव ने हिंदू नववर्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए और इस पावन दिन का उत्साहपूर्वक स्वागत करना चाहिए। अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत मैदागिन स्थित गोरखनाथ मंदिर के बाहर से हुई, जहां हजारों हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता और श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। शंखनाद और डमरू दल की ध्वनि के बीच यात्रा निकाली गई, जो मालवीय मार्केट, बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पर समाप्त हुई।

vns

विशाल मूर्तियों और शस्त्रकला ने मोहा मन

शोभायात्रा में 25 फीट ऊंची शेर और नंदी की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा, कलाकारों द्वारा तलवारबाजी और अन्य शस्त्रकलाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

vns

vns

व्यापारियों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

शहर के व्यापार मंडलों ने जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। दवा विक्रेता व्यापार मंडल, सराफा व्यापार मंडल, दशाश्वमेध व्यापार मंडल, राजा दरवाजा व्यापार मंडल, महानगर उद्योग व्यापार समिति सहित कई संगठनों के व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।

vns

vns

इस शोभायात्रा में हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, विनय चौरसिया, रुद्र पांडेय, नीतीश राय, विकास यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दिनेश अग्रहरि, अश्वनी गुप्ता, विकाश जैन, प्रमोद चौरसिया, संतोष खरवार, अंकित सिंह सहित संगठन के 12 मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

Share this story

News Hub