पुलिस के मॉक ड्रिल में स्कूल में घुसा आंसू गैस का धुआं, कई बच्चे बेहोश

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस के मॉक ड्रिल में स्कूल में घुसा आंसू गैस का धुआं, कई बच्चे बेहोश


रांची, 29 मार्च (हि.स.)। पुलिस की लापरवाही से शनिवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई। स्कूल में आंसू गैस का धुआं पहुंचने से बच्चों की आंखों में जलन होने लगी। इससे कई बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और कई बच्चे बेहोश हो गये । इसके बाद आनन फानन में लगभग 12 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बाद में दो बच्चों को छोड़कर अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह घटना स्कूल के पास मौजूद पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान हुआ।

स्कूल की प्राचार्य डॉ ज्योत्सना प्रसाद ने बताया कि अचानक एक धमाके की आवाज हुई और कुछ पल में ही क्लास रूम में आंसू गैस का धुआं फैल गया। इससे बच्चों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद सभी बच्चों को क्लास रूम से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि इस बीच दूसरा धमाका होने पर स्कूल कैंपस के बगल में मौजूद पुलिस लाइन पहुंची। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी पर्व त्योहार के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा था।मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस के गोले दागे गये , इसका असर पास के स्कूल तक पहुंच गया। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस के स्तर पर स्कूल में एंबुलेंस भेजकर प्रभावित सभी बच्चों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस की ओर बताया कि घटना में प्रभावित दो बच्चियों की स्थिति बेहतर है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक सीपी सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने डॉक्टर और बच्चों के अभिभावकों से बात की।

उन्होंने बताया कि घटना में प्रभावित बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, लेकिन दो बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी, क्योंकि स्कूल के बगल में मॉक ड्रिल करना ठीक नहीं है। पुलिस को घनी आबादी से दूर इलाके में जाकर मॉक ड्रिल करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story