कन्नौज:- अटल जी स्वयं को कभी पार्टी से ऊपर नहीं समझते थे:- सतीश महाना

WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज:- अटल जी स्वयं को कभी पार्टी से ऊपर नहीं समझते थे:- सतीश महाना


कन्नौज:- अटल जी स्वयं को कभी पार्टी से ऊपर नहीं समझते थे:- सतीश महाना


कन्नौज:- अटल जी स्वयं को कभी पार्टी से ऊपर नहीं समझते थे:- सतीश महाना


कन्नौज, 21 मार्च (हि. स.)। अटल जी की स्मृति में आज डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, तिर्वा में जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में 'वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जनपद पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को कार्यकर्ताओं ने तिर्वा कट पर रिसीव कर उनका भव्य स्वागत किया । अपने संबोधन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को प्रणाम करता हूं आज भारतीय जनता पार्टी जो कुछ भी है वह आज आपकी मेहनत और तपस्या के दम पर है । हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि जिस पार्टी के हम कार्यकर्ता हैं उसके नेता अटल बिहारी वाजपेई रहे है। जो सर्व समाज को चाहते थे अटल जी ने सदैव देश को सर्वप्रथम रखा । इस दौरान उन्होंने अटल जी के साथ बिताए समय को भी याद किया और उन स्मृतियों को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भी शेयर किया आगे बोलते हुए उन्होंने कहा अटल जी स्वयं को कभी पार्टी से ऊपर नहीं समझते थे वह सदैव कहते थे कि मैं पार्टी का नेता नहीं हूँ कार्यकर्ता हूं अटल जी सदैव बड़ों का सम्मान करते थे और वह कहते थे वह व्यक्ति ही समाज में ऊंचा उठ सकता है जो अपने बड़ों का सम्मान करता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंत्री असीम अरुण की भी सराहना करते हुए कहा कि आज इन सब वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान करके मैं अपने आप को गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं अटल जी ने देश के विकास को नई गति देने का काम किया चाहे वह प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना हो और चाहे वह पोखरण परीक्षण कर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करने की बात हो।

मंत्री असीम अरुण ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि आज मुझको भाजपा कन्नौज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला जिन्होंने अटल जी के समय से भारतीय जनता पार्टी में निरंतर बहुमूल्य योगदान किया और संगठन को मज़बूत किया। जो एक काल खंड से भाजपा की धुरी बने हुए है ।

इस दौरान पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने सभी को प्रणाम करते हुए कहा कि आप सभी वरिष्ठ जनों की दम पर भारतीय जनता पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है । राष्ट्र प्रथम की बात करने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के सपने को साकार करने का केंद्र की मोदी सरकार कर रही है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया,विधायक कैलाश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य उपस्थित रहीं। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को अटल जी का चित्र भेंट कर और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

Share this story

News Hub