वाराणसी : साहित्य संवाद एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन, महाकवि की साहित्यिक धरोहर से परिचित होगी युवा पीढ़ी
Mar 23, 2025, 18:08 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चार दिवसीय महाकवि जयशंकर प्रसाद साहित्य संवाद और संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर इसमें चार दिनों तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके जरिये महाकिव की साहित्यिक धरोहर से युवा पीढ़ी परिचित होगी। इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल शर्मा ने चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत 25 मार्च को होगी। 25-26 मार्च को चित्रकला शिविर होगा। वहीं 27-28 मार्च को द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। 27 मार्च को ही नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 28 मार्च को संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन में देश भर के ख्याति प्राप्त रंगकर्मी, निर्देशक, विद्वान भाग लेंगे। इसमें महाकवि की रचनाओं और उनकी साहित्यिक विधा पर चर्चा होगी।